शहरों के चहुंमुखी विकास में स्थानीय निकायों का भरपूर सहयोग करेगी सरकार – अरुण साव

0
179
शहरों के चहुंमुखी विकास में स्थानीय निकायों का भरपूर सहयोग करेगी सरकार - अरुण साव

दंतेवाड़ा, 05 मार्च 2025 : आज जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा द्वारा बारसूर क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम प्रसिद्ध नागफनी मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो को एक सप्ताह में प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

ज्ञात हो कि बारसूर में ही टूरिस्ट कॉटेज एवं जिपलाइन वर्क ( बुढ़ा तालाब) निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा यही पर टूरिस्ट कॉटेज में पॉटरी वर्क, बम्बू आर्ट, वुडेन आर्ट जैसे विभिन्न कार्य निर्माणाधीन कार्य किए जा रहे है।

इसे देखते हुए सीईओ द्वारा ट्राइबल थीम बेस्ड कॉटज के रूप में डेवलपमेंट करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम हीरानार में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के आवासों, कारली में आश्रय स्थल पद यात्री श्रद्धालु हेतु एवं बड़ेकारली में शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here