गौरेला पेंड्रा मरवाही : कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0
187
गौरेला पेंड्रा मरवाही : कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 05 मार्च 2025 : कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आज पेण्ड्रा विकासखण्ड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमाडांड़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोडगार, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और 10वीं बोर्ड की अंग्रेजी विषय में परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था सहित परीक्षा गतिविधियों की जानकारी ली।

कलेक्टर ने संबंधित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष से परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों की उपस्थिति आदि के बारे में पूछताछ की तथा सुव्यवस्थित परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों की रोकथाम, निगरानी एवं कार्रवाई के लिए जिला स्तरीय तीन उड़नदस्ता दलों का गठन भी किया है।

उड़नदस्ता दल क्रमांक एक में दल प्रभारी के.के. सिंह कार्यपालन अभियंता जल संसाधन, दल क्रमांक दो में दल प्रभारी गोपेश मनहर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं दल क्रमांक तीन में जगदीश कुमार शास्त्री जिला शिक्षा अधिकारी को दल प्रभारी बनाया गया है।

परीक्षा के दौरान अनुचित साधनो का प्रयोग रोकने के लिए उड़नदस्ता दलों द्वारा सतत् रूप से निरीक्षण किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here