CG Police: ED की कार का कांच तोड़ने वाला व्यक्ति सन्नी अग्रवाल था…

0
258

दुर्ग: भिलाई में ED की कार का कांच तोड़ने वाला व्यक्ति सन्नी अग्रवाल ही था। FIR में इसकी पुष्टि हुई है। दरअसल यह घटना कल पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास के सामने हुई। FIR में घटना के बारे में हेड कांस्टेबल राजू धीवर ने बताया गया कि प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा गाड़ी को हायर किया गया था, कि आज दिनांक 10.03.2025 को सुबह करीबन 07.00 बजे प्रवर्तन निदेशालय की टीम के साथ सेंट्रल फोर्स की टीम को लेकर मानसरोवर कालोनी भिलाई 03 स्थित भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री के निवास स्थान आया था।

जहां प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा छापा मारते हुए कानूनी रूप से शासकीय कार्य कर रहें थें। जहां बंगले के बाहर कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर रहे थे, इसी दौरान कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के द्वारा एनाउंसमेंट करके भी बताया गया कि प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा कानूनी रूप से शासकीय कार्य किया जा रहा है, आप शांति बनाये रखे और शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न ना करें।

प्रवर्तन निदेशालय की टीम के द्वारा कार्यवाही पश्चात् शाम करीबन 04.30 बजे वापस जाते समय 15-20 प्रदर्शनकारियोंके द्वारा जबरदस्ती इनोवा वाहन क्रमांक CG 04 DY 7722 गाड़ी को रोक कर बोनेट में हाथ मारते हुए गाड़ी को कैसे लेकर जाओगे चिल्लाने लगे और बोनेट के उपर चढ गये, किसी तरह से पुलिस बल के सहयोग से गाड़ी को धीरे धीरे निकाल रहा था, इसी दौरान एक व्यक्ति के द्वारा गाड़ी के ग्लास में पत्थर मारकर ड्रायवर साईड को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में अन्य लोगो से जानकारी मिला कि पत्थर फेंककर ग्लास तोड़ने वाले का नाम सन्नी अग्रवाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here