छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 14वां दिन है, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विधायकों के सवालों के जवाब देंगे. डिप्टी सीएम अरुण साव सदन में विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे.
उप अभियंता पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग डिग्री धारकों को वंचित रखने का मामला सदन में उठेगा. इस पर नेता प्रतिपक्ष और विधायक राजेश मूणत डिप्टी सीएम अरुण साव का ध्यान आकर्षित करेंगे. कीटनाशक दवाइयों की अवैध बिक्री का मुद्दा भी सदन में गूंजेगा. विधायक द्वारकाधीश यादव इस मामले में कृषि मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.