धमतरी : पीपीटी परीक्षा के लिए 11 अप्रैल तक ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे विद्यार्थी

0
266
धमतरी : पीपीटी परीक्षा के लिए 11 अप्रैल तक ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे विद्यार्थी

धमतरी 21 मार्च 2025 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की जाने वाली प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थी 11 अप्रैल तक मण्डल की आधिकारिक वेबसाईट vyapamcg.cgstate.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

इस परीक्षा के लिए चॉईस सेंटरों और लोकसेवा केन्द्रां में भी फॉर्म भरने की सुविधा दी गई है। धमतरी जिले के विद्यार्थी 11 अप्रैल तक भोपाल राव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में भी परीक्षा के फॉर्म भर सकते हैं।

इस परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। राज्य के शासकीय और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा अनिवार्य है। पॉलीटेक्निक के तीन साल के इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए विज्ञान और गणित विषय के साथ दसवीं परीक्षा पास होना अनिवार्य किया गया है।

चालू शैक्षणिक सत्र में दसवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी भी पीपीटी परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं। बारहवीं कक्षा पास और चालू शैक्षणिक सत्र में बारहवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी भी पीपीटी की इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपीटी परीक्षा की संभावित तिथि एक मई 2025 है। इसके लिए प्रवेश पत्र 22 अप्रैल से व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की आधिकारिक वेबसाईट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें ऑनलाईन आवेदन-

vyapamcg.cgstate.gov.in प्रोफाईल रजिस्ट्रेशन में जाकर नया प्रोफाईल और पासवर्ड बनाएं, रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एवं पासवर्ड एंटर कर लॉगिन करें, व्यक्तिगत जानकारी (पर्सनल डिटेल) दर्ज कर स्वयं का फोटो एवं हस्ताक्षर (50-100 केबी) अपलोड करें, प्रोफाईल में Pre Polytechnic Entrance Exam (PPT 2025) मे एप्लाई करें, प्रवेश के लिए शैक्षणिक अर्हता को Yes करें एवं सेव और सबमिट करें। आवेदन का प्रिंट आउट लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here