रायपुर: छत्तीसगढ़ में बॉलीवुड के एक्टर शाहरुख खान के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. ये FIR भ्रामक विज्ञापनों के मामले में दर्ज हुई है. बॉलीवुड के किंग खान पर आरोप लगा है कि, उनके विमल पान मसाला, फेयर एंड हैंडसम, और रमी जैसे विज्ञापन युवाओं और बच्चों को गुमराह कर रहे है. वहीं इस मामले में अदालत ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
अधिवक्ता फैजान खान ने आरोप लगाया कि शाहरुख जैसे सेलिब्रिटी के भ्रामक विज्ञापनों से कैंसर और गरीबी जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. उनका कहना है कि ये विज्ञापन समाज पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं और बच्चों व युवाओं को प्रभावित कर रहे हैं.
वहीं रायपुर की दंडाधिकारी कृति कुजूर ने इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लिया है. सिविल केस नंबर 99/2025 के तहत मुकदमा रजिस्टर किया गया है. अदालत ने कहा कि इस मामले की त्वरित सुनवाई की जाएगी.