सुकमा : महिला आयोग की सदस्य सु दीपिका सोरी पहुँची समाधान शिविर

0
216
समाधान शिविर

सुकमा, 08 मई 2025 : सुशासन तिहार के तृतीय चरण में गुरूवार को आदिवासी बाहुल्य सुकमा विकासखण्ड के कलस्टर ग्राम पंचायत जीरमपाल में समाधान शिविर आयोजित किया गया। इस कलस्टर पंचायत में ग्राम पंचायत जीरमपाल, गादीरास, मूरतोंडा, नागारास, सोनाकुकनार, रामपुरम शामिल थे। ग्रामीणों के द्वारा सुशासन तिहार में प्राप्त लगभग 980 आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई।

सभी विभागों के द्वारा अपने विभाग में चल रहे शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई और विभाग में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति से अवगत कराया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य सु दीपिका सोरी शिविर में विशेष रूप से शामिल हुईं। सु सोरी शिविर ने ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी के समस्याओं के समाधान के लिए सरकार ख़ुद चलकर आपके द्वार तक आई है। आप सभी अपनी मांग और समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन कर सकते हैं।

इसके बाद वे महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुईं। कार्यक्रम में महिलाओं के अन्न प्रासन्न और गोदभराई की रस्म अदा की गई। कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित करते हुए मुँह मीठा करवाया गया। कार्यक्रम में जिला सीईओ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया।

इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सु दीपिका सोरी, जिला पंचायत सदस्य माड़े बारसे, जिला पंचायत सदस्य गीता कवासी, जनपद अध्यक्ष संतोष ईड़ो, जनपद उपाध्यक्ष रीना पेद्दी, जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, दिलीप पेद्दी सहित अन्य जनप्रतिधिगण और कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन, एसडीएम सुकमा सु मधु तेता, तहसीलदार अनिल ध्रुव सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here