सुशासन तिहार 2025: नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्र पोलमपल्ली में लगा समाधान शिविर

0
148
सुशासन तिहार 2025: नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्र पोलमपल्ली में लगा समाधान शिविर

रायपुर, 13 मई 2025 : कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में सुकमा जिला के कोंटा विकासखंड के नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्र पोलमपल्ली में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पोलमपल्ली, कांकेरलंका, कोर्रापाड़, पालामडलू और चिंतागुफा के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को राज्य महिला आयोग सदस्य सु दीपिका सोरी ने संबोधित करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया। उन्होंने शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा अन्न प्रासन्न और गोद भराई की रस्म अदा की गई। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने एवं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का आग्रह किया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसडीएम शबाब ख़ान ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सभी शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में पीएम आवास के हितग्राहियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र, नवीन राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, किसान किताब का वितरण किया गया।

ग्रामीणों ने उनकी समस्याओं के निराकरण होने पर राज्य शासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में अब लोगों के घरों में खुशहाली आने लगी।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मंगम्मा सोयम, जनपद अध्यक्ष कोंटा मती कुसुमलता कवासी, जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, जनपद सदस्य पोलमपल्ली भीमा मरकाम, जनपद सीईओ नारद मांझी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here