गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 1 जून से जिला कार्यालय में स्थापित

0
359
गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 1 जून से जिला कार्यालय में स्थापित

गौरेला पेंड्रा मरवाही : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार मानसून के दौरान बाढ़ की आंशका को ध्यान में रखते हुये आपदा नियंत्रण हेतु जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 4 में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना 1 जून से की गई है। आपदा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर-07751-221004 है।

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी दिलेराम डाहिरे संयुक्त कलेक्टर मोबाईल नंबर-9827152283 एवं सु यशोदा आर्मो सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, मोबाईल नंबर – 6265606459 को सहायक नोडल नियुक्त किया है।

बाढ़ आपदा नोडल अधिकारियों की सहायता एवं नियंत्रण कक्ष की सतत् निगरानी हेतु बाढ़ आपदा समाप्ति तक राहत शाखा में कार्यो का संपादन के लिए संजय कुमार तिवारी राजस्व निरीक्षक को सहायक नियुक्त करते हुये अपने मूल कार्यों के साथ-साथ बाढ़ आपदा राहत शाखा के कार्य के लिए आदेशित किया गया है।

तहसील स्तर पर तहसील पेण्ड्रारोड हेतु शेष नारायण जायसवाल तहसीलदार, तहसील पेण्ड्रा हेतु अविनाश कुजूर, तहसीलदार, तहसील सकोला हेतु सुनील ध्रुव तहसीलदार एवं तहसील मरवाही हेतु सु प्रीति शर्मा तहसीलदार को आदेशित किया गया है।

बाढ़ से क्षति की जानकारी नियमित रूप से राहत आयुक्त कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0771-2223471, फैक्स- 0771-2223472 या विभाग का ई-मेल आईडी cgrelief@gmail.com पर निर्धारित प्रपत्र एक में प्रतिदिन एवं प्रदेश में हो रही वर्षा की जानकारी जिलेवार एंव तहसीलवार राहत आयुक्त कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0771-2223471, फैक्स-0771-222347 तथा वेबसाईट http://cg.nic.in/varsha पर प्रतिदिन पूर्वाह 9 बजे तक निर्धारित प्रपत्र दो में आवश्यक रूप से देना सुनिश्चित करने कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here