कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा से रेप….सामने आई आरोपियों की तस्वीर

0
1261
कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा से रेप....सामने आई आरोपियों की तस्वीर

कोलकाता : बुधवार देर रात शहर के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक 24 वर्षीय कोलकाता कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें एक शख्स ने छात्रा के साथ बलात्कार किया और उसके दो दोस्तों ने कमरे के बाहर पहरेदारी की। दोनों ने गार्ड को डरा-धमकाकर बाहर निकलने के लिए मजबूर किया था। गुरुवार शाम को दर्ज की गई शिकायत में, महिला ने कहा कि तीन पुरुष – जिन्हें वह केवल ‘जे’, ‘एम’ और ‘पी’ के नाम से पहचानती है – ने छात्र शाखा की बैठक के बाद शाम 7.30 बजे उसे घेर लिया। उसने कहा कि ‘एम’ और ‘पी’ ने उसे ‘जे’ के साथ एक कमरे में बंद कर दिया, जिसने उसके साथ बलात्कार किया।

इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता : बिलासपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी आधुनिक एजुकेशन सिटी – मुख्यमंत्री साय

छात्रा ने कहा, “मैंने विरोध किया… मैं रोई और उससे मुझे जाने देने के लिए कहा… मैंने उसके पैर भी छुए लेकिन उसने मुझे जाने नहीं दिया..उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए मुझे मजबूर किया। मैं उसे पीछे धकेलती रही। छात्रा ने बताया कि ‘मैं यह नहीं कर सकती, मेरा एक प्रेमी है और मैं उससे बहुत प्यार करती हूं’, मैंने कहा।” उसने मेरे शरीर पर दांतों से काटा, नाखूनों से नोचा और उसके दो दोस्त कमरे के बाहर पहरेदारी करते रहे। ‘जे’ मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार कर रहा था… ‘एम’ और ‘पी’ खड़े होकर सब कुछ देख रहे थे…”

इसे भी पढ़ें :-विकास के हर मोर्चे पर ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा कर रहा छत्तीसगढ़ – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज गैंगरेप के तीनों आरोपियों की एक साथ तस्वीर सामने आई है। छात्रा ने बताया, “मुझे पैनिक अटैक आया और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। फिर ‘जे’ ने ‘एम’ और ‘पी’ को अंदर आने के लिए कहा। ‘एम’ इनहेलर ले आया। फिर मैंने बाहर भागने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझे पकड़ लिया।” पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इसके साथ ही, जिस गार्ड के कमरे में घटना को अंजाम दिया गया, उस गार्ड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here