रायपुर में बिजली गिरने से एक युवक की मौत….2 लोग घायल

0
87
रायपुर में बिजली गिरने से एक युवक की मौत....2 लोग घायल

रायपुर : रायपुर में दो दिन बाद शनिवार दोपहर को मौसम बदला और तेज बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। तीनों युवक छत पर गेम खेलने बैठे थे। इसी दौरान अचानक बिजली गिरी। घायलों का इलाज जारी है। घटना खम्हारडीह के भावना नगर की है।

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन बस्तर संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर समेत 7 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बाकी अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ ही स्थानों पर बारिश की एक्टिविटी दिखेगी।

इसे भी पढ़ें :-दंतेवाड़ा : जैविक कृषि की नई पहचान विधि और कतार रोपा से खेतों में क्रांति

पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के सभी पांच संभाग के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। तापमान की बात करें तो शुक्रवार को सबसे अधिक टेंपरेचर 34 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया।

बलरामपुर में अब तक 709 मिमी बरसा पानी

मौसम विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 1 जून से 18 जुलाई 2025 तक 424.4 मिलीमीटर पानी बरस चुका है। जो औसत से 4 फीसदी ज्यादा है। बलरामपुर में सबसे ज्यादा 709.1 मिमी पानी बरसा है।

इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाएं छूएंगी आकाश, आधुनिक तकनीक से होंगे खिलाड़ी पारंगत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here