कांवड़ियों ने रेलवे स्टेशन पर CRPF जवान को बेरहमी से पीटा

0
102
कांवड़ियों ने रेलवे स्टेशन पर CRPF जवान को बेरहमी से पीटा

मिर्जापुर : सावन का महीना शुरू होते ही शिवभक्त कांवड़ लेकर जलाभिषेक के लिए बैद्यनाथ धाम की ओर निकल गए हैं. इस बीच, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने माहौल को बिगाड़ दिया. दरअसल, आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे ब्रह्मपुत्र मेल से कांवड़ियों का एक जत्था स्टेशन के टिकट काउंटर पर पहुंचा. वहां पहले टिकट लेने को लेकर लाइन में खड़े लोगों के बीच कहासुनी हुई. उसी वक्त सीआरपीएफ जवान गौतम कुमार, जो मणिपुर जाने के लिए टिकट लेने आए थे वो भी वहीं मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें :-आयुष्‍मान कार्ड बनाने में बालाघाट प्रदेश में पहले स्‍थान पर

कहासुनी में बात इतनी बढ़ गई कि कांवड़ियों ने गुस्से में आकर सीआरपीएफ जवान गौतम कुमार के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. देखते ही देखते कांवड़ियों ने जवान पर लात-घूंसों की बरसात कर दी. गौतम कुमार, जो देहात कोतवाली के खुटहा गांव का रहने वाले है और इस समय CRPF में तैनात है, खुद को बचाने की कोशिश करते रहे लेकिन भीड़ में वह अकेला पड़ गए. यह देख वहां भगदड़ मच गई, और मिर्जापुर रेलवे स्टेशन का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के एएसआई प्रदीप कुमार पाल और जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत स्थिति को काबू में लिया और भीड़ से सीआरपीएफ जवान को सुरक्षित निकाला. बाद में जांच करने पर शहर कोतवाली क्षेत्र के फतहां के सत्यम, अभिषेक साहू और कजरहवा पोखरा निवासी अभय तिवारी को घटना में शामिल पाते हुए हिरासत में ले लिया गया.

इसे भी पढ़ें :-महासमुंद : छात्रावास अधीक्षकों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

आरपीएफ ने 3 आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर, उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं घायल सीआरपीएफ जवान गौतम कुमार को शुरूआती इलाज के बाद ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से मणिपुर के लिए रवाना कर दिया गया. इस घटना ने सावन के पावन माह में हो रही कांवड़ यात्रा की शांति को ठेस पहुंचाई है. प्रशासन ने अब स्टेशन पर सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने की बात कही है, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here