बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा : बस पर पेड़ गिरने से पांच लोगों की मौत

0
46
Tragic road accident in Barabanki: Five people died after a tree fell on a bus

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के हरख गांव के पास बस पर पेड़ गिरने से हुए हादसे में पांच लोगों की मौत के बाद घटनास्थल से लेकर अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस तक कोहराम मचा रहा। इस दर्दनाक हादसे में हरख ब्लॉक की बीडीओ प्रीति वर्मा जिला अस्पताल के शव गृह के पास हादसे का शिकार हुई सहकर्मी एडीओ महिला मीना श्रीवास्तव व जूही सक्सेना के बारे में चर्चा कर फफक पड़ती थीं।

मिली जानकरी के अनुसार, जूही अपने वृद्ध पिता मदन मोहन सक्सेना और मां के बुढ़ापे का इकलौता सहारा थीं। जूही के परिजन भी रो-रोकर परेशान थे। वहीं मीना श्रीवास्तव के पति दुर्गेश कुमार का निधन छह साल पहले ब्रेन ट्यूमर से हुआ था। मीना की इकलौती पुत्री 17 वर्षीय नैना पिता के बाद अब मां के निधन से अनाथ हो गई।जेठ चंद्रेश श्रीवास्तव ने शवगृह पहुंचकर मीना की शिनाख्त की।

इसे भी पढ़ें :-पत्रकार बहनों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर बांधी राखी : जनसेवा के मार्ग पर अटूट संकल्प और प्रगति की दी शुभकामनाएं

रामसनेहीघाट क्षेत्र के बस चालक मृतक संतोष कुमार माता-पिता का इकलौता पुत्र था। परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। संतोष की मां रानी अपने रिश्तेदारों के साथ शवगृह पहुंची तो बेटे का शव देखकर गश खाकर गिर पड़ी। उसके मुंह से बस इतना ही निकाला कि हमारे तो बुढ़ापे की लाठी टूट गई।

शिक्षिका शिक्षा मेहरोत्रा के पति विनय मेहरोत्रा व देवर मनीष मेहरोत्रा भी फूट-फूटकर रोते दिखे। शव गृह पहुंची अमेठी जिले के इन्हौना क्षेत्र के ग्राम भीखीपुर की मृतका रफीकुल की पुत्री के आंसू भी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। बस यात्रियों में कंपोजिट विद्यालय कुम्हारावा में सहायक अध्यापक शैल कुमारी पत्नी सुधीर कुमार निवासी कोटवा कला थाना कोठी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि सतरिख सीएचसी में लवलेश निवासी भुनई रुद्र थाना कोठी व अर्जुन निवासी कोठी को सीएचसी सतरिख ले जाया गया। इसी तरह हरख पीएचसी पर इलाज के लिए 10 लोग पहुंचे, जिन्हें हल्की चोटें लगी थी।

इसे भी पढ़ें :-उप मुख्यमंत्री और वन मंत्री को ‘दंतेश्वरी फाइटर्स’ आत्मसमर्पित माओवादी बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र

हादसे के समय बस में सवार शहर के मोहल्ला दुर्गापुरी के रहने वाले अहसान अहमद की असंद्रा में इलेक्ट्रानिक की दुकान है। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार बनी महिलाएं जिस सीट पर बैठी थी, उस सीट पर वह बैठे थे। बाद में वह नेक जज्बा दिखाते हुए महिलाओं के लिए सीट छोड़कर पीछे चले गए। सीट छोड़ने के लिए महिलाओं ने उनका शुक्रिया भी अदा किया था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस सीट को वह छोड़ रहे हैं वह मौत की सीट बन जाएगी।

बस हादसे में घायल होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती यात्री शैल कुमारी ने बताया कि बारिश हो रही थी, अचानक ड्राइवर ने सामने गूलर का पेड़ सड़क की ओर गिरते हुए देखा और तेज आवाज में अरे… कहते हुए ब्रेक लगाया। शायद बारिश के कारण ब्रेक के बावजूद बस रुकते-रुकते पेड़ के नीचे आ गई।

इसे भी पढ़ें :-उप मुख्यमंत्री और वन मंत्री को ‘दंतेश्वरी फाइटर्स’ आत्मसमर्पित माओवादी बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र

बाराबंकी में बारिश के दौरान रोडवेज की अनुबंधित बस पर पेड़ गिरने से चालक और बस में सवार चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 18 लोग घायल हो गए। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे हैदरगढ़ मार्ग पर जिला मुख्यालय से नौ किलो मीटर दूर हरख गांव के पास हुआ। बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही बस में 59 यात्री सवार थे।

बस अड्डे से चली बस में शुक्रवार को बारिश के चलते ऑफिस जाने वाले कई लोग सवार थे। रास्ते में अचानक गूलर का पेड़ गिरने से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई यात्री दब गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने राहत कार्य शुरू किया। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे।

एसपी ने बताया कि पेड़ काटकर मृतकों व घायलों को बाहर निकाला गया। कई लोग बस की खिड़की से कूदकर निकले। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी और सीएचसी ले जाया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता व घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं।

हादसे में हरख ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी (श्रम) मीना श्रीवास्तव (55), हरख ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी (सांख्यिकी) जूही सक्सेना (28), सिद्धौर ब्लॉक के कादीपुर मंसारा विद्यालय में प्रधानाध्यापक शिक्षा मेहरोत्रा (53) की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों बस से दफ्तर के लिए जा रहीं थीं।

इसके अलावा देवा में सूफी संत की मजार पर चादर चढ़ाकर लौट रहीं अमेठी के इन्हौना निवासी रफीकुन निशां (50) और बाराबंकी के रामसनेहीघाट निवासी बस चालक संतोष कुमार (32) ने भी दम तोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here