महिला एवं बाल विकास मंत्री भूरिया ने फतीपुरा हादसे पर किया दुख व्यक्त

0
196
महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया

भोपाल : महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने झाबुआ के फतीपुरा हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। झाबुआ जिले की तहसील रामा के ग्राम फतीपुरा में शनिवार को दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। रेत से भरे अनियंत्रित ट्रक के घर में घुसने से हादसे में देसिंह पिता नूरा मेड़ा (30), उनकी पत्नी रमिला (32) और छह वर्षीय पुत्री आरोही की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

मृतक परिवार के परिजनों को 40-40 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मृतक परिवार को विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 10 लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार हरसंभव सहायता के लिये पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here