संवाददाता: सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले के गौरेला नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष जुबेर अहमद (गाटर) एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शकीला बेगम ने आज राजीव भवन रायपुर में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बेज के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया है।
उक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा गौरेला के दोनों पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आज कांग्रेस पार्टी किं रीति नीति से प्रेरणा लेकर प्रवेश लिया है हम कांग्रेस परिवार में उनका स्वागत करते है निश्चित ही इनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर जीपीएम जिले में हम मजबूत होंगे।
जुबेर अहमद ने कहा आज मैने सपत्नीक कांग्रेस पार्टी में प्रवेश लिया है मैं और मेरी पत्नी दोनों ही राजनीति में हमेशा सक्रिय रहे है हमे कांग्रेस पार्टी जो भी भूमिका देगी उस पर हम पूरी लगन के साथ काम करेंगे।
गौरेला पेन्ड्रा मरवाही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उत्तम वसुदेव ने कहा जो भी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़ना चाहता है। कांग्रेस के मूल्यों पर चलना चाहता है उनका स्वागत है। इस अवसर जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव,पेन्ड्रा ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास उपस्थित थे।