अम्बिकापुर : मलगवां खुर्द एवं रामनगर में हुआ संयुक्त ग्राम सभा का आयोजन

0
50
अम्बिकापुर : मलगवां खुर्द एवं रामनगर में हुआ संयुक्त ग्राम सभा का आयोजन

अम्बिकापुर : सरगुजा जिले के अम्बिकापुर ब्लॉक अंतर्गत पीवीटीजी बाहुल्य ग्राम पंचायत मलगवां खुर्द एवं रामनगर में संयुक्त ग्राम सभा का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज कर ग्रामीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की।

ग्राम सभा की विधिपूर्वक शुरुआत की गई, जिसमें ग्राम मलगवां खुर्द से गोविंद एवं ग्राम रामनगर से श्रीमती बालों को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। सभा का संचालन एजेंडावार किया गया, जिसमें गांव के सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक निर्णय लिए गए।

ग्राम सभा में “आदि कर्मयोगी अभियान” के अंतर्गत तैयार की गई विकास कार्य योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। साथ ही, मनरेगा योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति, एग्रीस्टैक पंजीयन की प्रक्रिया, गिरदावरी अंतर्गत हो रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे तथा संबंधित खसरा-रकबा की विस्तृत जानकारी साझा की गई।

इसे भी पढ़ें :-गांधी जयंती एवं सेवा पखवाड़ा के अवसर पर बलौदाबाजार वनमण्डल में विविध कार्यक्रम आयोजित

ग्रामीणों को अवगत कराया गया कि फसलों की जानकारी पंचायत भवन में चस्पा कर दी गई है, जिस पर यदि किसी प्रकार की आपत्ति हो तो निर्धारित समयावधि में सूचित कर सकते हैं।

इस दौरान हितग्राहियों को मृत्यु प्रमाणपत्र, पेंशन प्रमाण पत्र, शौचालय निर्माण की राशि से सहित हितग्राही मूलक प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कलेक्टर विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ललित शुक्ला, आदि कर्मयोगी जिला नोडल अधिकारी करण कुमार, जनपद सीईओ राजेश सेंगर, पंचायत सचिव, सरपंच, पंचगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

इसे भी पढ़ें :-विजयादशमी पर आत्मसमर्पण की गूंज – बीजापुर में 103 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता

ग्राम सभा में जलस्रोत संरक्षण, सड़क मरम्मत, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन वितरण में पारदर्शिता, शिक्षा की गुणवत्ता, मनरेगा कार्यों की नियमितता आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। ग्रामीणों ने विभिन्न मुद्दों को खुले रूप से रखा, जिन पर विभागीय अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया।

सभा के अंत में प्रस्ताव पारित कर संबंधित विभागों को सुझाव एवं मांग पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। साथ ही ग्राम सभा में सर्वसम्मति स्वच्छता ग्राही समूह को कचरा कलेक्शन यूजर चार्ज देने का निर्णय लिया गया।

वहीं आयोजित ग्राम सभा में सचिव विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री की पाती का सामूहिक वाचन कर संकल्प लिया। इस आयोजन ने ग्रामवासियों में विकास के प्रति जागरूकता, सहभागिता एवं उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त किया है, जो स्थानीय शासन व्यवस्था की सफलता की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here