पश्चिम बंगाल : मिरिक में भूस्खलन से 6 लोगों की दर्दनाक मौत…

0
42
पश्चिम बंगाल : मिरिक में भूस्खलन से 6 लोगों की दर्दनाक मौत...

दार्जिलिंग : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के मिरिक में जमीन खिसकने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें 2 शहरों और टूरिस्ट जगहों, मिरिक और कुर्सेओंग को जोड़ने वाला दुदिया आयरन ब्रिज भी गिर गया है. कुर्सेओंग के पास नेशनल हाईवे 110 पर हुसैन खोला नाम की जगह पर भी तेज बारिश के कारण जमीन खिसकने की खबर है.

मौसम विभाग की चेतावनी है कि रविवार(आज)सुबह तक दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कूच बिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में बहुत ज्यादा भारी बारिश होगी. इस वजह से पूरे इलाके के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें :-स्पेशल एजुकेटर के पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन 07 अक्टूबर से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here