कोण्डागांव : सीपीआर जागरूकता सप्ताह 13 से 17 अक्टूबर तक

0
68
कोण्डागांव : सीपीआर जागरूकता सप्ताह 13 से 17 अक्टूबर तक

कोण्डागांव, 10 अक्टूबर 2025 : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से स्वास्थ्य कर्मियों, छात्रों, सुरक्षा सेवाओं और आम जनता के बीच जीवन रक्षक कौशल के रूप में सीपीआर के महत्व एवं जागरूकता के लिए 13 से 17 अक्टूबर तक पूरे देश में सीपीआर जागरूकता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व पदेन सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला कोण्डागांव से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा के प्रशिक्षक द्वारा भी सीपीआर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 14 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मर्दापाल में प्रातः 12 बजे से, 15 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसगांव में दोपहर 02 बजे से और 16 अक्टूबर को पुलिस विभाग कोण्डागांव, पुलिस लाईन में प्रातः 11 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here