रायपुर: वन मंत्री केदार कश्यप आज अपने मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान मंडला में आयोजित परिसर लोकार्पण एवं मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए।
सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने पूर्व सांसद स्वर्गीय श्यामलाल धुर्वे की स्मृति में परिसर का लोकार्पण एवं मूर्ति का अनावरण किया। यह कार्यक्रम स्वर्गीय धुर्वे के जन्म स्थान बम्हनी जिला मंडला मध्यप्रदेश में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर मंत्री कश्यप ने स्वर्गीय धुर्वे के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव जनसेवा को प्राथमिकता दी और समाज में विकास की अलख जगाई।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्यामलाल धुर्वे का जन्म 25 अक्टूबर 1934 को हुआ था। उन्होंने 1972 से 1977 तक विधायक के रूप में और 1977 से 1979 तक सांसद के रूप में जनसेवा की। वे अपने सरल स्वभाव, ईमानदारी और जनहित के कार्यों के लिए प्रसिद्ध रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शकुंतला उइके ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, विधायक नारायण सिंह पट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष मंडला संजय कुशराम, प्रफुल्ल मिश्रा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वर्गीय धुर्वे के परिवारजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।








