उत्तर बस्तर कांकेर, 07 नवम्बर 2025 : कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार सभी जनपद पंचायतों और जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोड़ेजुंगा कांकेर में 11 से 20 नवम्बर तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 500 रिक्तियों के आधार पर भर्ती की जाएगी।
इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसकी सूचना पृथक से फोन के माध्यम से आवेदक को दी जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया कि तकनीकी तथा गैर तकनीकी श्रेणी अंतर्गत सिक्युरिटी गार्ड में भर्ती हेतु 11 नवम्बर को जनपद पंचायत चारामा और 12 नवम्बर को जनपद पंचायत नरहरपुर में प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 13 नवम्बर को जनपद पंचायत कांकेर में, 14 नवम्बर को जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर, 17 नवम्बर को जनपद पंचायत अंतागढ़, 18 को जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा, 19 नवम्बर को जनपद पंचायत पखांजूर तथा 20 नवम्बर को रोजगार कार्यालय परिसर कांकेर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्लेसमेंट कैम्प प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक आयोजित होगी।








