बालोद, 14 नवंबर 2025 : कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने जिले के समस्त ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी को पत्र जारी कर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु सौंपे गए दायित्व के निर्वहन के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने पत्र जारी कर कहा है कि खरीफ वर्ष 2025-26 में सुचारु रुप से धान खरीदी किये जाने हेतु आज 14 नवंबर 2025 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत के सभा कक्ष में समय प्रातः 11 बजे प्रशिक्षण आयोजित किया गया था, जिसमें आप अनुपस्थित पाये गये।
समर्थन मूल्य में धान खरीदी का कार्य राज्य शासन द्वारा आवश्यक सेवा में शामिल किया गया है। उन्होंने इस संबंध में सभी ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि धान उपार्जन कार्य में सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन अनिवार्य रूप से करें।
सौंपे गये कार्य के संबंध में आज 14 नवंबर 2025 को जनपद कार्यालय में शाम 06 बजे पुनः प्रशिक्षण आयोजित की गई है। नियत समय व स्थान में प्रशिक्षण में अनिवार्य रुप भाग लेकर सौपे गये दायित्त्वों का पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा आवश्यक सेवा (एस्मा) के तहत कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होगें।








