उतर बस्तर कांकेर 01 दिसम्बर 2025 : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के बच्चों को किसा घटना विशेष में उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस एवं बुद्धिमता के लिए राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाना है। योजनांतर्गत 05 बालक-बालिकाओं को 25 हजार रूपए की राशि तथा प्रशस्ति पत्र पुरस्कार के रूप में प्रदान किए जाने का प्रावधान है।
राज्य वीरता पुरस्कार हेतु निर्धारित प्रारूप एवं आवश्यक अभिलेखों सहित प्रस्ताव 20 दिसम्बर तक कार्यालय कलेक्टर, महिला एवं बाल विकास विभाग में जमा किया जा सकता है। उक्त अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।








