एमसीबी : बंजी शा. हाई स्कूल में डिजिटल हिंसा को लेकर साइबर सुरक्षा तक छात्राओं को किया गया सशक्त, महिला सशक्तीकरण केंद्र ने दी प्रभावी प्रशिक्षण

0
23
एमसीबी : बंजी शा. हाई स्कूल में डिजिटल हिंसा को लेकर साइबर सुरक्षा तक छात्राओं को किया गया सशक्त, महिला सशक्तीकरण केंद्र ने दी प्रभावी प्रशिक्षण

एमसीबी/ 03 दिसम्बर 2025 : जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के. खाती के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित महिला सशक्तीकरण केंद्र हब के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत 16 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान लगातार गति पकड़ रहा है।

इसी कड़ी में शासकीय हाई स्कूल बंजी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व जिला समन्वयक तारा कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को लिंग आधारित हिंसा, डिजिटल हिंसा तथा लैंगिक भेदभाव से होने वाले दुष्प्रभावों से सजग करना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना रहा। कार्यक्रम में छात्राओं को बताया गया कि समाज में लिंग के आधार पर होने वाली हिंसा एक गंभीर समस्या है,

इसे भी पढ़ें :-उत्तर बस्तर कांकेर : विधानसभा सत्र हेतु अपर कलेक्टर नोडल अधिकारी नियुक्त

जो न केवल बालिकाओं के मानसिक और शारीरिक विकास को प्रभावित करती है, बल्कि उनके अवसरों और भविष्य को भी सीमित करती है। छात्राओं को डिजिटल सुरक्षा, सोशल मीडिया पर बढ़ते अपराध, साइबर बुलिंग तथा ऑनलाइन उत्पीड़न से बचने की आवश्यक जानकारी देते हुए 1930 जैसे हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया।

साथ ही 181 महिला हेल्पलाइन और 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के महत्व से छात्राओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं के अधिकार, समान अवसर, सामाजिक भेदभाव के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों आयामों पर चर्चा की गई। वीरांगनाओं के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया और बताया गया कि शिक्षा, आत्मविश्वास और जागरूकता ही उन्हें हर बाधा से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है।

इसे भी पढ़ें :-डॉ. राजेंद्र प्रसाद शुक्ल की जयंती पर राज्यपाल ने किया नमन

महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सखी वन-स्टॉप सेंटर, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 और पॉक्सो एक्ट सहित कई महत्वपूर्ण कानूनों और योजनाओं की विस्तृत जानकारी छात्राओं को दी गई।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं को योजनाओं से संबंधित ब्रोशर भी वितरित किए गए ताकि वे इन जानकारियों को घर-परिवार तथा समाज में भी साझा कर सकें। इस आयोजन में मिशन शक्ति हब के सभी कर्मचारी, सखी केंद्र के कर्मचारी, विद्यालय के प्राचार्य, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग के कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here