बालोद : फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 का हुआ प्रारंभिक प्रकाशन

0
125
बालोद : फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 का हुआ प्रारंभिक प्रकाशन

बालोद, 23 दिसम्बर 2025 : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन आज 23 दिसंबर 2025 को कर दिया गया है।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन अनुसार जिले में कुल मतदाता 06 लाख 42 हजार 736 है, जिनमें से 03 लाख 18 हजार 825 पुरुष मतदाता एवं 03 लाख 23 हजार 907 महिला मतदाता तथा 4 तृतीय लिंग के मतदाता है।

इसे भी पढ़ें :-धान खरीदी की बदली व्यवस्था ने किसान रामकरण सिंह की मेहनत को दिया पूरा सम्मान

जारी कार्यक्रम के अनुसार 23 दिसम्बर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक दावा आपत्ति (फार्म 6 नए मतदाता बनने के लिए, फार्म-7 मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का नाम विलोपित करने के लिए एवं फार्म-8 मतदाता सूची में संशोधन, स्थानान्तरण, नया एपिक कार्ड प्राप्त करने के लिए) प्राप्त करने की तिथि निर्धारित है।

प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी द्वारा दिनांक 14 फरवरी 2026 तक किए जाएंगे तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 दिन शनिवार को किया जाएगा। कार्यक्रम अनुसार ऐसे नागरिक जिनकी उम्र 01 जनवरी 2026 को 18 साल पूर्ण कर लिया गया है तथा जिनका नाम वर्तमान में किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज नहीं करा पाया है। वे अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फार्म 6 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :-ऑनलाइन टोकन से ट्रैक्टर तक : पोटियाडीह के किसान तोरण पटेल की खुशहाल खेती

कोई मतदाता अपने नाम एवं अन्य किसी प्रकार का संशोधन या पते में परिवर्तन करना चाहते हैं वे फार्म-8 के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 01 जनवरी के साथ 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु को पूर्ण करने वाले भारतीय नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए वोटर हेल्पलाइन मोबाईल एप या वोटर पोर्टल सर्विस voters.eci.gov.in के माध्यम से घर बैठे फार्म-6 भरकर अग्रिम आवेदन कर सकते हैं।

विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 में प्राप्त एएसडी के मतदाता की मतदान केन्द्रवार सूची एवं बीएलए तथा बीएलओ मीटिंग की सूची जिले के वेबसाईट https://balod.gov.in/en/deo-portal/ में जाकर अवलोकन किया जा सकता है। आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण करने के पश्चात् जिले में 882 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं,

जिसमें विधानसभा क्षेत्र 59-संजारी बालोद में 281, विधानसभा क्षेत्र 60-डौण्डीलोहारा में 290 एवं विधानसभा क्षेत्र 61-गुण्डरदेही में 311 मतदान केन्द्र है। इसके साथ ही मतदान केन्द्र में मतदाता सूची का अवलोकन किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here