उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड : दिल्ली-NCR में येलो अलर्ट, जानिए बाकी राज्यों का हाल

0
263
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड : दिल्ली-NCR में येलो अलर्ट, जानिए बाकी राज्यों का हाल

नई दिल्ली : उत्तर भारत वर्तमान में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर की तिहरी मार झेल रहा है. दिल्ली-NCR से लेकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश तक, जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले सात दिनों के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है, जो यह संकेत देती है कि फिलहाल ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है.

देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है. यहां मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की आशंका है, जिससे यातायात पर असर पड़ सकता है.

दिल्ली-NCR में प्रदूषण और धुंध का दोहरा संकट

शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम (17.3°C) दर्ज किया गया. तापमान में गिरावट के साथ-साथ प्रदूषण भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 267 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में हवा की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.

उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी, दोनों हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप है. लखनऊ जैसे शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री नीचे गिरकर 16.9°C तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बेहद घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे सड़कों पर दृश्यता शून्य तक पहुंच सकती है. हालांकि दिन में आसमान साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन सुबह और रात के समय धुंध और ठिठुरन लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगी.

इसे भी पढ़ें :-प्रौद्योगिकी, स्टार्टअप और नवाचार आधारित विकास में अंतर-राज्यीय सहयोग को मिलेगा बढ़ावा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

राजस्थान में भी नए साल का स्वागत कड़ाके की ठंड के साथ हुआ है. सीकर का फतेहपुर इलाका राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.8°C दर्ज किया गया.

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभागों में घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है. न्यूनतम तापमान में अभी 2 से 3 डिग्री की और गिरावट आने की आशंका जताई गई है, जो शीतलहर की स्थिति को और गंभीर बना सकती है.

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और येलो वार्निंग

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन स्थानीय निवासियों के लिए यह मौसम मुसीबत का सबब बना हुआ है. हिमाचल के कुकुमसेरी में तापमान गिरकर शून्य से 7 डिग्री नीचे (-7°C) चला गया है.

मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर के लिए घने कोहरे की येलो वार्निंग जारी की है. लाहौल-स्पीति और किन्नौर में हल्की बर्फबारी का अनुमान है, जिससे मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं का जोर और बढ़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here