कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी, टेकारी, रायपुर में POSH अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
276
कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी, टेकारी, रायपुर में POSH अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रायपुर : कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी, टेकारी, रायपुर (छत्तीसगढ़) में आंतरिक शिकायत समिति (ICC) के तत्वावधान में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (निवारण, निषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, 2013 (POSH Act) पर एक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती अलका बघेल, ICC नोडल अधिकारी, कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. प्रिया राव, एसोसिएट प्रोफेसर, विधि(law) विभाग, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर रहीं। उन्होंने POSH अधिनियम के अंतर्गत महिलाओं के अधिकारों, कर्तव्यों, यौन उत्पीड़न के विभिन्न स्वरूपों, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया तथा आंतरिक शिकायत समिति की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सराफ सर ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम संस्थान में सुरक्षित, संवेदनशील और सम्मानजनक वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर डॉ. निवेदिता गौतम, चेयरपर्सन – ICC ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जागरूकता कार्यक्रम में कॉलेज के टीचिंग स्टाफ- खुशबू वर्मा, दिव्या टिकरीहा , प्रियंका विश्वकर्मा, कंचन मरकाम, चंचल साहू, प्रज्ञा पाठक, निहारिका साहू एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों और शंकाओं का डॉ. प्रिया राव ने सरल, स्पष्ट एवं व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से समाधान किया। कार्यक्रम को सभी प्रतिभागियों ने अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी बताया।

यह जागरूकता कार्यक्रम कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी, टेकारी, रायपुर में आईसीसी कमेटी के माध्यम से आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, जागरूकता एवं सम्मानजनक कार्यस्थल संस्कृति को बढ़ावा देना रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here