फिल्म निर्माता मोहित साहू पर गर्लफ्रेंड से मारपीट का आरोप….लहूलुहान हालत में थाने पहुंची युवती

0
23
फिल्म निर्माता मोहित साहू पर गर्लफ्रेंड से मारपीट का आरोप....लहूलुहान हालत में थाने पहुंची युवती

रायपुर : छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्माता मोहित साहू पर अपनी गर्लफ्रेंड से बेरहमी से मारपीट का आरोप लगा है। दरअसल पीड़िता का आरोप है कि मोहित साहू ने उससे शादी का झांसा देकर उज्जैन ले जाकर विवाह किया, लेकिन बाद में अपनी दूसरी शादी होने की बात कहकर मुकर गया।

पीड़िता के अनुसार, जब उसने दूसरी शादी का विरोध किया तो मोहित साहू ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट की। हमले में युवती के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद वह लहूलुहान हालत में पुरानी बस्ती थाने पहुंची, जहां उसने शिकायत दर्ज कराई।

अब जानिए क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाटागांव स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट के ब्लॉक-410 का है। जहां फिल्म निर्माता मोहित साहू ने अपनी गर्लफ्रेंड से बेरहमी से मारपीट की है। पुलिस जांच के दौरान फ्लैट के अंदर टूटी हुई कुंडी और खून के निशान मिले हैं। जिससे मारपीट की पुष्टि हुई है।

वहीँ, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें युवती के सिर से खून बहता साफ नजर आ रहा है। वीडियो देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि उस पर किसी ठोस वस्तु से हमला किया गया। वीडियो सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here