जगदलपुर : सेजेस करीतगांव में 77वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की लहर

0
33
जगदलपुर : सेजेस करीतगांव में 77वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की लहर

जगदलपुर 27 जनवरी 2026 : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव (सेजेस) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सोमवार, 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस अपार हर्षोल्लास और राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ मनाया गया। दिन की शुरुआत सुबह 7रू00 बजे एक भव्य प्रभात फेरी के साथ हुई, जिसमें विद्यालय के स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों ने श्भारत माता की जयश् के उद्घोष से पूरे गांव में देशभक्ति का संचार कर दिया।

विद्यालय परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में एस.एम.डी.सी सदस्य पुरुषोत्तम जोशी और वरिष्ठ समाज सेवक तुलसीराम गोयल बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। अतिथियों ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ मिलकर भारत माता और वीर शहीदों के छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और गरिमामय वातावरण में ध्वजारोहण किया।

इसे भी पढ़ें :-महासमुंद : गणतंत्र दिवस पर पशुपालन विभाग की झांकी को मिला तृतीय स्थान

ध्वजारोहण के उपरांत विद्यालय का प्रांगण सांस्कृतिक रंगों और देशभक्ति के स्वरों से गूंज उठा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में कक्षा पहली की नन्ही छात्रा विभा पटेल ने एकल गीत प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया, वहीं कक्षा चैथी के आयुष एवं समूह और कक्षा 5वीं व 7वीं की कु. धनेंद्री व उनके समूह ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

कक्षा 9वीं की छात्रा कु. डिंपल पांडे ने अपने एकल देशभक्ति गीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, जबकि इसी कक्षा की कु. राधिका नाग, कु. चांदनी बेसरा और उनके समूहों ने गीतों और नृत्यों की शानदार छटा बिखेरी। कार्यक्रम में बस्तर की संस्कृति की झलक भी देखने को मिली जब कक्षा 11वीं के हेमंत कश्यप, कु. कामिनी भारती और समूह ने जोश से भरा देशभक्ति आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया।

इसे भी पढ़ें :-रजत जयंती महोत्सव : कांकेर की दो सड़कों के कार्यों के लिए 34.87 करोड़ स्वीकृत

इसके अतिरिक्त कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय की कु. निर्मला व कु. डालेश्वरी और कु. पूनम ठाकुर के समूह ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। देशप्रेम के विचारों को वाणी देते हुए कक्षा 10वीं की छात्रा कु. मोनिका कश्यप और कु. रोशनी नाग ने ओजस्वी भाषण दिए।

मंच का कुशल संचालन करते हुए व्याख्याता राजेंद्र कलिहारी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें सच्चा देशभक्त बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम जोशी ने विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों को भारत माता के लिए निस्वार्थ सेवा करने का संकल्प दिलाया, वहीं समाज सेवक तुलसीराम गोयल ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए कार्यक्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने की बात कही।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी राहुल सिंह ठाकुर ने सत्र 2025-26 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने विशेष रूप से सात दिवसीय शिविर के दौरान चलाए गए नशा मुक्त भारत अभियान और शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय की कार्यशाला सुरक्षित घर, सुरक्षित लईकामन 3.0 जैसी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के समापन सत्र में संस्था की प्राचार्य मोनिता पानिग्राही ने आयोजन की सफलता पर सभी को बधाई देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की, जिसके पश्चात विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के समस्त व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्रयोगशाला शिक्षक, और एनएसएस इकाई के सहायक कार्यक्रम अधिकारी वाणी हुमने व लोकेश निषाद सहित सभी स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here