गरियाबंद : राजिम में 1 से 15 फरवरी तक होगा ‘संभागीय सरस मेला 2026’ का भव्य आयोजन

0
37
गरियाबंद : राजिम में 1 से 15 फरवरी तक होगा ‘संभागीय सरस मेला 2026’ का भव्य आयोजन

गरियाबंद, 31 जनवरी 2026 : राजिम कुंभ (कल्प) 2026 के पावन अवसर पर इस वर्ष भी महिला स्व-सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण और उनके उत्पादों के व्यापक विपणन के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान द्वारा संभागीय सरस मेला 2026 का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 01 फरवरी से 15 फरवरी 2026 तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक राजिम मेला मुख्य मंच के सामने, जिला गरियाबंद में आयोजित होगा।

मिशन बिहान द्वारा संचालित यह मेला न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का माध्यम है, बल्कि छत्तीसगढ़ की परंपरागत कला, संस्कृति, खाद्य उत्पादों और हस्तनिर्मित वस्तुओं को बड़े स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने का भी महत्वपूर्ण मंच है। इस मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उनके उत्कृष्ट एवं गृह-उद्योग आधारित उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री की व्यवस्था की गई है,
जिनमें हस्तशिल्प, हैंडलूम, कॉस्मेटिक आइटम, पारंपरिक खाद्य सामग्री, मसाले, ऑर्गेनिक उत्पाद, बांस शिल्प, डेकोरेटिव आइटम, रेडीमेड वस्त्र, घरेलू उपयोगी सामग्री सहित अनेक वैरायटी शामिल होंगी।

आयोजन से जुड़े विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सरस मेला महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक मजबूत आर्थिक मंच प्रदान करता है। राजिम कुंभ जैसे विशाल आयोजन के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही से महिला समूहों को अपने उत्पादों की व्यापक पहचान और बेहतर बिक्री का अवसर मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here