गुणवत्ता आधारित चिकित्सा शिक्षा एवं सेवा व्यवस्था की ओर निर्णायक कदम”

0
194
गुणवत्ता आधारित चिकित्सा शिक्षा एवं सेवा व्यवस्था की ओर निर्णायक कदम”

रायपुर, 09 मई 2025 : छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण और विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज एक उच्चस्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य भवन, सेक्टर-19, नवा रायपुर में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता विभाग के सचिव अमित कटारिया ने की।

बैठक में प्रदेश में संचालित 10 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों एवं 3 सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालयों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। इन संस्थाओं की सेवाओं की गुणवत्ता, प्रशासनिक दक्षता तथा सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए बैठक में 10 प्रमुख एजेंडों के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई।

इस अवसर पर आयुक्त चिकित्सा शिक्षा शिखा राजपूत तिवारी, संचालक डॉ. यू. एस. पैकरा, अतिरिक्त संचालक डॉ. पुनीत गुप्ता सहित समस्त अधिष्ठाता, संयुक्त संचालक, अधीक्षक एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों के अधीक्षक उपस्थित रहे।

सचिव कटारिया ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि संस्थाओं की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं सेवा भावना को सर्वोपरि रखते हुए आमजन को समय पर विशेषज्ञ और उन्नत चिकित्सकीय सुविधा सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही, सतत निगरानी, मूल्यांकन एवं संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर विशेष बल देने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here