रायपुर : विजय वार्ड के चुनाव प्रचार में पहुंचे महापौर प्रत्याशी सिंह गैदू व विजय वार्ड प्रत्याशी गौतम पानीग्राही का विजय तिलक कर माताओं ने आशीर्वाद दिया। चुनाव की इस समर में उतरें प्रत्याशी विजय पथ की ओर अग्रसर हो रहें हैं,व्यापक जनसमर्थन से कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो रही है।
जगदलपुर के विजय वार्ड के बाहरमठ गली में महिलाओं ने सर्वप्रथम महापौर सफीरा साहू व वार्ड पार्षद गौतम पानीग्राही का तिलक व अक्षत लगाकर स्वागत किया। विजय भव: की कामना से महिलाओं ने आरती उतारी।
विजय पथ की ओर अग्रसर होने के लिए माता -बहनों के साथ प्रत्याशियों ने लालबहादुर शास्त्री स्कूल, स्वर्गीय देवचंद्र गली, करना कोटिन मंदिर गली, मथुरा निवास गली,लाला जगदलपुर गली,पावर हाउस घेरा, शिव मंदिर वार्ड घेरा पहुंचे। अपार जनसमर्थन से विजय वार्ड कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल निर्मित हो रही है।