एक व्यक्ति ने सिविक सेंटर परिसर की इमारत से कूदकर जान दी

0
269

नयी दिल्ली: मध्य दिल्ली के सिविक सेंटर परिसर की इमारत से बुधवार को एक व्यक्ति कथित तौर पर कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम दिवेश है जो इमारत की आठवीं मंजिल पर ‘डाटा एंट्री आॅपेरटर’ के तौर पर काम करता था। इस इमारत में आयकर विभाग के कार्यालय स्थित हैं।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा, ‘‘पूर्वाह्न 10 बजकर 25 मिनट पर सिविक सेंटर के सुरक्षा प्रभारी एस. के. तिवारी ने सूचना दी कि ई-2 ब्लॉक में आयकर विभाग की इमारत के सामने एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचने के बाद, ऐसा प्रतीत हुआ कि व्यक्ति ने इमारत से छलांग लगाई है।’’ पुलिस ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जांच जारी है।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम जब सिविक सेंटर में अपने कार्यालय में थे तब पता चला कि एक व्यक्ति उस इमारत से कूद गया है जिसमें आयकर विभाग के कार्यालय स्थित हैं। वह एमसीडी का कर्मचारी नहीं था।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here