पेंड्रा में अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने नई कमेटी का हुआ गठन, शारदा चरण पसारी बने अध्यक्ष..

0
316

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- पेंड्रा नगर के अग्रसेन भवन में मंगलवार शाम को अग्रवाल युवा सभा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से इस वर्ष अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

अग्रसेन जयंती समारोह वर्ष 2022 की नई कार्यसमिति के अध्यक्ष चुनाव का कार्य बीते शुक्रवार को समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में किया गया था। नवगठित कार्यसमिति में अध्यक्ष शारदा चरण पसारी बनाए गए थे। जिसके पश्चात मंगलवार शाम को अग्रसेन भवन पेंड्रा में कार्यसमिति अध्यक्ष शारदा चरण पसारी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत महाराजा अग्रसेन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।

बैठक में अग्रसेन जयंती के मुद्दे पर चर्चा की गई। कोरोना के कारण 2 साल तक अग्रसेन जयंती सादगी के साथ मनाया गया था, परंतु इस वर्ष समाज के लोगों ने धूमधाम से जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए कार्यसमिति अध्यक्ष शारदा चरण पसारी ने अपनी कार्य समिति का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष रतन गोयनका तथा सचिव विकास महलवाला व कोषाध्यक्ष विकास जालान, पत्रिका प्रभारी नितेश अग्रवाल, सह सचिव प्रमोद सुल्तानिया को बनाया।

बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में मोहित सातुवाला, महेश पसारी, नागेश सुल्तानिया, राजेश पसारी, विजय सुल्तानिया, सिद्धार्थ गोयल, पंकज महलवाला, प्रशांत गोयल, धीरज बंसल, विनय जालान, अविनाश सुल्तानिया, अमोघ महलवाला, सुमित जालान, उमंग सातुवाला, शुभम अग्रवाल, मिहिर मित्तल, हर्षित सातुवाला की नियुक्ति की गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष शारदा चरण पसारी ने बताया कि अग्रसेन जयंती पर विविध कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें समाज के महिलाएं युवतियां और बच्चे भाग ले सकेंगे। साथ ही 26 सितंबर को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और प्रसाद का वितरण किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here