नई दिल्ली : भारत में बीते कुछ दिनों से लगातार ट्रेन हादसों हो रहे हैं. कभी तो ट्रेन के डब्बे पटरी से उतर जाते हैं, तो कभी जानबूझकर ट्रेन पलटाने की साजिश रची जाती है. इस बीच, बिहार के बेगूसराय जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बरौनी जंक्शन पर ट्रेन के पार्सल वैन और इंजन के बीच दबकर एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई. यह हादसा ट्रेन को शंटिंग में ले जाने के लिए इंजन बदलते समय हुआ.
वहीँ, हादसे में मृतक की पहचान दलसिंहसराय निवासी शंटिंग अमर कुमार राउत (35) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, इंजन को बदलने के लिए अमर इंजन और बोगी के बीच घुसकर काम कर रहे थे. वो कपलिंग को खोल ही रहे थे कि इंजन पीछे करने के दौरान वह दब गए, इससे मौके पर ही रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने कर्मचारी को ऐसी हालत में देख शोर किया, तो ड्राइवर इंजन को आगे करने के बजाय भाग गया.
इसे भी पढ़ें :-पश्चिम बंगाल में टला बड़ा रेल हादसा : एक्सप्रेस ट्रेन के 3 कोच पटरी से उतरे
मिली जानकारी के अनुसार, 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर रुकी थी. ट्रेन को शंटिंग में ले जाने के लिए इंजन बदला जा रहा था और इस काम की जिम्मेदारी अमर कुमार को मिली थी. वह इंजन और बोगी के बीच घुसकर काम कर रहे थे, वह कपलिंग को खोल ही रहे थे कि तभी वह दब गए. जिससे अमर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी और बरौनी रेलवे कॉलोनी में रह रहे मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि इंजन और बोगी के बीच में दबे अमर कुमार के शव को 2 घंटे के बाद निकाल लिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के जीएम द्वारा घटना की जांच का आदेश दिया गया है.