हिमाचल में चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने बीजेपी में शामिल

0
245

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस को जोर का झटका लगा है. वहीं बीजेपी के कुनबा बढ़ गया है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हर्ष महाजन बीजेपी में शामिल हो गए है. हिमाचल प्रदेश चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

वहीँ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हर्ष महाजन ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बता दें, हर्ष महाजन वीरभद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. वो पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के खास लोगों में शुमार थे. हर्ष महाजन 1993 से लेकर 2007 तक तीन बार चंबा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं.

केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनधारियों को चार प्रतिशत की दर से डीए किस्त जारी करने की मंजूरी

वहीं, बीजेपी का दामन थामने के बाद पूर्व कांग्रेस नेता हर्ष महाजन ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस दिशाहीन हो गई है, नेतृत्व विहीन हो गई है. उन्होंने कहा कि आज पार्टी के पास न तो विजन हैं न ही नेता है और न जमीनी स्तर पर काम करने के लिए कार्यकर्ता हैं.

वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हर्ष महाजन के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि खुशी की बात है कि हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ नेता जिन्होंने 45 साल तक प्रदेश की जनता की अलग-अलग पदों पर रहकर सेवा की. वो आज बीजेपी में शामिल हो गये हैं. गोयल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने आज निर्णय लिया कि वे भाजपा के साथ जुड़ना चाहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here