विपुल मिश्रा
बलरामपुर: प्राप्त जानकारी के अनुसार संबलपुर उड़ीसा से लोहे का रोड लोड करके फरीदाबाद हरियाणा जा रही थी जो छत्तीसगढ़ के फूली डूमर घाटी पर चारों खाने चित हो गई गाड़ी के ट्रेलर का तो पर खर्च उड़ गए।
भगवान का शुक्र था कि ड्राइवर और खलासी सुरक्षित बचे हुए हैं जिसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर देव कृष्णा पांडे संवाददाता के द्वारा फोटो खींचकर ड्राइवर से जानकारी प्राप्त करना चाह लेकिन ड्राइवर के द्वारा कोई भी सही जानकारी नहीं बताया गया
इसे भी पढ़ें :-CG Election 2023 : जनसंपर्क सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने आज सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया
जिससे गाड़ी में लोड माल का कागजात देखने के लिए मांगा गया बड़ी मुश्किल मुश्किल में ड्राइवर के द्वारा लोड गाड़ी का दस्तावेज दिखाए दस्तावेज के माध्यम से गाड़ी का नंबर तथा कहां से लोड होकर कहां जा रही थी प्राप्त किया ड्राइवर अपना नाम भी नहीं बता रहा है
जिसकी गाड़ी नंबर हैRJ02/GB 2670 है इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन और प्रशासन से विनम्रता पूर्वक निवेदन है कि फूली डूमर घाट का सुधार करवा कर महान कृपया करें ताकि लोगों का जान माल सुरक्षित रह सके बसंतपुर से संवाददाता देव कृष्णा पांडे किलीपर 28 डिजिटल मीडिया बलरामपुर छत्तीसगढ़