जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी में आयोजित किया गया दो दिवसीय कार्यशाला

0
245

धमतरी 17 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यूनिसेफ के सहयोग से 16 एवं 17 दिसम्बर 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी के छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य का प्रशिक्षण के साथ ही विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इनमें मानसिक स्वास्थ्य हमारे रोजमर्रा के अनुभवा का हिस्सा है, शारीरिक स्वास्थ्य की तरह, हम सभी के पास मानसिक स्वास्थ्य है,

अच्छा मानसिक स्वास्थ्य हमारे जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है और अपनी भावनाओ को कैसे नियंत्रित और अभिव्यक्त करते है, जिसका हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पडता है इत्यादि शामिल है।

इसके अलावा बच्चो में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओ को समझना जैसेः- बुलइंग, हिंसा, आर्थिक परेशानी, शैक्षाणिक समस्याए, नशीले पदार्थ का उपयोग, परिवार का साथ छुट जाना, शारीरिक बिमारी इत्यादि।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी के छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य पर आयोजित कार्यशाला में यूनिसेफ के मास्टर प्रशिक्षक के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए किशोरों में होने वाले मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं एवं उपाय के बारे में विभिन्न खेल व गतिविधियों जैसे सांप सिढी का खेल, भावना चक्र, भावनात्मक पाबंधी, आत्म जागरूकता कहानी इत्यादि के जरिए भी समझाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here