AAP ने मुस्तफाबाद सीट से Adil Ahmed Khan को दिया टिकट 

0
641
AAP ने मुस्तफाबाद सीट से Adil Ahmed Khan को दिया टिकट 

नई दिल्ली : दिल्ली की सत्ता पर पिछले 10 साल से काबिज आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस लिस्ट में मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से आदिल अहमद खान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

इसे भी पढ़ें :-Nainital में बड़ा हादसा : रोडवेज बस 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, कई लोग घायल, बचाव कार्य जारी

दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट हैं। मुस्तफाबाद विधानसभा सीट इलाके में फरवरी 2020 में दंगे हुए थे, उस समय यहां से आप पार्टी के हाजी यूनुस विधायक थे। जबकि इलाके में आप सदस्य और स्थानीय निगम पार्षद ताहिर हुसैन पर दंगा भड़काने का आरोप भी लगा है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो आदिल पिछले कुछ समय से इलाके में काफी सक्रिय भी हैं।

जानिए कौन हैं आदिल अहमद खान?

आदिल अहमद खान आप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुआ था, उनके पिता सरकारी बैंक में मैनेजर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। बताया जाता है कि उन्होंने अपनी कक्षा 8 तक की शिक्षा अपने गांव जोखा सलारपुर में पूरी की। इसके बाद उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अब देखना ये होगा कि क्या वे मुस्तफाबाद की जनता में आप का पुराना विश्वास जारी रख पाएंगे। बता दें फिलहाल यहां से फिलहाल भारतीय पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

इसे भी पढ़ें :-Big News: मंदिर में तलवार से गला काटकर रिश्तेदार की हत्या, आरोपी का दावा, देवी ने मांगी थी मानव बलि

जानिए कई अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं आदिल

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आदिल इससे पहले एशिया की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी मंडी, एपीएमसी (एमएनआई), आज़ादपुर के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा भी वे गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी के समन्वयक के रूप में काम कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here