GPM में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा,तालाब में डूबने से एक युवक की मौत

0
286
GPM में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा,तालाब में डूबने से एक युवक की मौत

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा हो गया है। यहां गणेश प्रतिमा विसर्जन उस समय शोक के माहौल में बदल गया जब एक युवक की विसर्जन के दौरान प्रतिमा में दब गया और तालाब के गहरे पानी में डूब गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

ये हादसा जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में हुआ है। शुक्रवार की सुबह कॉलेज गणेश उत्सव समिति के छात्र गणेशजी की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए कोसमाई तालाब गए हुए थे। इसी दौरान छात्र राहुल रैदास गणेश भगवान की प्रतिमा में दब गया और गहरे पानी में डूब गया। मौके में उपस्थित लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस राहुल को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अनंत चतुर्दशी के दिन हुए हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटे का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here