मध्य प्रदेश में हादसा : सीहोर में ट्राले में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

0
165
मध्य प्रदेश में हादसा : सीहोर में ट्राले में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर

सीहोर : मध्य प्रदेश से एक दर्दनाक हादसे की जानकरी सामने आई है…सीहोर के आष्टा में एक ट्राले में आग लग गई। ड्राइवर जिंदा जल गया। मृतक संदीप पिता हरिनारायण (26) नर्मदा पार्वती परियोजना में राजस्थान की ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्राला चलाता था।

यह भी पढ़ें :-नारायणपुर : बोरपाल, गरांजी और एड़का के गौठानों में बाड़ी विकास योजना बना कमाई का जरिया

मिली जानकरी के अनुसार, मृतक राजगढ़ का रहने वाला था। भंवरा के पास बने डिपो से पाइपो का परिवहन करते समय गुरुवार सुबह करीब 8 बजे ट्राले में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि ड्राइवर को ट्राले से बाहर आने का समय ही नहीं मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here