Accident : ग्रीस के निकट शरणार्थियों की एक नौका कारपाथोस द्वीप के पास एजियन सागर में डूब गई। नौका पर 80 लोग वार थे। 29 लोगों को बचा लिया गया है। बाकी लापता हैं।
West Bengal Teacher Recruitment Scam : SSC के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सलाहकार को CBI ने गिरफ्तार किया
ग्रीस कोस्टल गार्ड्स मौके पर पहुंच गए हैं। बचाए गए प्रवासियों ने बताया कि वे तुर्की के अंताल्या से शरण लेने जा रहे थे। तड़के तेज हवाओं के चलने की वजह से नाव पलट गई थी। इसके बाद राहत और बचाव शुरू किया गया। शरणार्थियों में ज्यादातर अफगान, ईरान और इराक के हैं।