संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में नाबालिग लड़की भगाकर ले जाने वाले आरोपी को मरवाही पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। साथ ही भगाने में मदद करने वाली चाची और साथ देने वाले दोस्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है। नाबालिग के पिता ने 28 नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, उसकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर से स्कूल जाने के के लिए 26 नवंबर को सुबह निकली थी। जो घर वापस नहीं आई। शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई।
घटना की सूचना थाना प्रभारी मरवाही, के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर के निर्देशन में थाना प्रभारी मरवाही एवं साइबर सेल को तत्काल जांच कर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए।
साइबर सेल की मदद से प्रकरण में टीम आंध्रप्रदेश भेजी गई। जो आंध्रप्रदेश के तिरुपति में आरोपी के दोस्त से जानकारी मिली कि दुर्गेश चंद्रा अपना मोबाइल व सिम तोड़ दिया है और नया नंबर चला रहा है। और मेरठ के पास रह रहा है। थाना मरवाही की टीम के द्वारा उक्त जानकारी से पुलिस अधीक्षक किरण को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक किरण के द्वारा दूसरी टीम को मेरठ रवाना करने का निर्देश दिया गया। जो मेरठ के पास से पीड़िता बालिका एवं आरोपियों को दस्तयाब कर प्रकरण में विधिवत कार्यवाही उपरांत प्रकरण में धारा 366,376,34 भादवि 4-6 पॉस्को एक्ट जोड़कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।