spot_img
HomeBreakingपठान फिल्म बनाने वालो पर हो कार्यवाही - हिन्दू शक्ति सेवा संगठन

पठान फिल्म बनाने वालो पर हो कार्यवाही – हिन्दू शक्ति सेवा संगठन

दुर्ग : फिल्म पठान के विरोध में हिन्दू शक्ति सेवा संगठन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा जिसमें फिल्म के रिलीज होने पर प्रतिबन्ध लगने के साथ साथ फिल्म निर्माताओं व कलाकारों के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही व साथ ही फिल्मों को अनुमति प्रदान करने वाले सेंसर बोर्ड को भंग करने की बात कही गई है।

संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुई बताया कि शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण कि आने वाली पठान में हिंदुओ की भावना को आहत करने की कोशिश की गई है व साथ ही राष्ट्र ध्वज का भी अपमान किया गया है। तिवारी ने बताया कि फिल्म पठान में भगवा वस्त्र धारण कर एक गीत फिल्माया गया है जिसके बोल बेशर्म रंग है

भेंट-मुलाकात : बिलाईगढ़ विधानसभा, ग्राम सोनाखान

जिसमे भगवा रंग को बेशर्म रंग कहा गया है जो रंग हम हिंदुओ का आस्था है जिस रंग में हमारा तिरंगा झंडा रंगा है जो देश के त्याग व बलिदान का प्रतीक है उस रंग को जानबूझ कर अपमानित करना बेहद ही शर्मनाक हैं व सोची समझी चाल है जिसे देश का कोई व्यक्ति सहन नहीं कर सकता ऐसे फिल्मों पर प्रतिबंध लगे व साथ ही निर्माता निर्देशक के साथ साथ फिल्म के नायक शासरुख खान व नायिका दीपिका पादुकोण के ऊपर भी कठोर कार्यवाही हो।

पठान फिल्म में फूहड़ता है जिसे कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के साथ बैठ कर नहीं देख सकता।

तिवारी ने कहा कि ऐसे फिल्मों की अनुमति प्रदान करने वाली सेंसर बोर्ड को भंग कर देना चाहिए जो समाज विरोधी देश विरोधी , धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली व समाज में फूहड़ता फैलाने वाली फिल्मों को रिलीज करने की अनुमति प्रदान करता हो।

मुख्यमंत्री बघेल ने किया शहीद वीरनारायण सिंह इको टूरिज्म सर्किट का लोकार्पण

तिवारी ने कहा कि फिल्म उद्योग में विदेशी फडिंग होता है दाऊद जैसे अंडरवर्ड के लोगो का पैसा लगता है कलाधन को सफेद किया जाता है फिल्मों के माध्यम से देश को तोड़ने वाली व हिन्दू विरोधी फिल्मे बनाकर देश में अराजकता फैलाना चाहते है।

फिल्म उद्योग के लिए कड़े कानूनी लाने की आश्यकता है। फिल्मों के माध्यम से अनेकों चोरी डेकेती बलतकार हत्या जैसी संगीन अपराधों को अंजाम दिया जा चुका है।

फिल्म जगत हमारी युवा पीढ़ी को देश को अपराध की ओर धकेल रही है जिस पर अंकुश लगाना बेहद ही जरूरी हो गया और अन्त में तामेश तिवारी ने कहा कि जो देश विरोधी अभिनय करे जो समाज में फूहड़ता फैलाए अश्लीलता फैलाए ऐसे लोगो को नायक नायिका या हीरो हीरोइन कहने का अधिकार नहीं है इस लिए फिल्मी कलाकारों को इन शब्दो के इस्तेमाल पर रोक लगे, भारत भूमि के नायक नायिका महाराणा प्रताप व रानी लक्ष्मी बाई जैसे महान लोग है।

साथ मे तोशानंद शुक्ला, नविता शर्मा, संगीता सिंग,केशरी देवांगन, संबोध पाण्डेय, मनोज, मनीष उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img