अभिनेता रॉबी कॉलट्रेन का निधन…

0
400

लंदन: ‘हैरी पॉटर’ श्रृंखला की फिल्मों में हैग्रिड का यादगार किरदार निभाने वाले हास्य एवं चरित्र अभिनेता रॉबी कॉलट्रेन का निधन हो गया है। कॉलट्रेन की एजेंट बेंिलडा राइट ने यह जानकारी दी। वह 72 वर्ष के थे। राइट ने बताया कि कॉलट्रेन का शुक्रवार को स्कॉटलैंड के एक अस्पताल में निधन हो गया। हालांकि, उन्होंने अभिनेता के निधन के बारे में कोई और जानकारी नहीं साझा की।

‘हैरी पॉर्टर’ श्रृंखला के उपन्यासों की लेखिका जे के रोंिलग ने कॉलट्रेन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह हैग्रिड के किरदार के लिए पहली पंसद थे। रोंिलग ने ट्वीट किया, ‘‘कॉलट्रेन बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता थे। उनके साथ काम करना बहुत ही सौभाग्य की बात थी। वह बहुत ही हंसमुख और उदार थे।’’

कॉलट्रेन का असली नाम एंटनी रॉबर्ट मैकमिलन था और उनका जन्म स्कॉटलैंड के रुथनग्लेन में हुआ था। कॉलट्रेन ने अपनी उम्र के दूसरे दशक में अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने संगीतकार जॉन कॉलट्रेन के सम्मान में अपना नाम बदला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here