अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने इंदौर के घर में की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी मिला

0
271
अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने इंदौर के घर में की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी मिला

इंदौर : स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में संजना का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री  वैशाली ठक्कर ने सुसाइड कर लिया है। 30 साल की वैशाली का शव इंदौर के साईं बाग में उनके घर पर मिला। पुलिस के मुताबिक वैशाली ने 16 अक्टूबर को फांसी लगाई है। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमएस अस्पताल भेजा गया है।

वहीँ उनके शव के पास सुसाइड नोट भी मिला है। शुरुआती जांच में सुसाइड की वजह लव अफेयर बताया जा रहा है। पुलिस ने इसी एंगल से जांच भी शुरू कर दी है। हालांकि सुसाइड नोट में क्या लिखा है, पुलिस ने इसकी जानकारी अभी नहीं दी है। वैशाली उज्जैन के महिदपुर की रहने वाली थीं। वे पिछले एक साल से इंदौर में रह रही थीं।

दुखद : छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का हार्ट अटैक से निधन

वैशाली ने पिछले साल 26 अप्रैल को केन्या के डेंटल सर्जन डॉ. अभिनंदन से सगाई की थी। करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई इस सेरेमनी की जानकारी एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करके दी थी। दोनों जून 2021 में शादी करने वाले थे। हालांकि एक्ट्रेस ने महीनेभर बाद ही शादी के प्लान को टाल दिया था।

अपने इस फैसले के पीछे वैशाली ने कोरोना केस बढ़ने का हवाला दिया था। एक इंटरव्यू में वैशाली ने कहा था, ‘मैं ऐसे सिचुएशन में शादी नहीं कर सकती जब कई लोग कोरोना से जान गंवा रहे हैं। अगर अगले साल तक स्थिति बेहतर होगी तो हम शादी कर लेंगे।’

दो दिवसीय बिलासपुर प्रवास पर रहेंगी राज्यपाल उइके, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल

मिली जानकरी के मुताबिक वैशाली ठक्कर ने स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इस शो में वैशाली ने संजना का रोल प्ले किया था। वह साल 2015 से 2016 तक इस सीरियल में नजर आई थीं। इसके बाद वैशाली ये वादा रहा, ये है आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर्स, लाल इश्क और विष या अमृत, मनमोहिनी 2​​​​​ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here