रायपुर : नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 8 नगर निवेष विभाग ने जोन 8 जोन कमिष्नर अरूण धु्रव के निर्देष पर कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, सहायक अभियंता ईष्वर लाल टावरे, उपअभियंता अक्षय भारद्वाज, रूचिका मिश्रा की उपस्थिति में जनषिकायत मिलने पर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने जोन के तहत माघव राव सपे्र वार्ड के रायपुरा क्षेत्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान एक स्थान पर निर्माणाधीन भवन में भवन स्वामी द्वारा निगम नगर निवेष विभाग की बिना अनुमति सीढी का अतिरिक्त निर्माण कार्य किये जाने की जनषिकायत सही मिली। इस पर जोन कमिष्नर के निर्देष पर नगर निवेष विभाग की टीम ने थ्रीडी की सहायता से सीढी का बिना अनुमति किया गया अतिरिक्त निर्माण तोडकर हटाने की कार्यवाही की एवं प्राप्त जनषिकायत का त्वरित निदान जोन के स्तर पर किया।