Adhir Ranjan Chowdhury ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति से मांगी माफी, मुलाकात के लिए मांगा समय

0
300
Adhir Ranjan Chowdhury ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति से मांगी माफी, मुलाकात के लिए मांगा समय

नई दिल्ली : देश की 15वीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) के बयान पर गुरुवार को संसद के भीतर जबरदस्त सियासी घमासान मचता दिखाई दिया. इसे लेकर संसद के दोनों ही सदनों में खासा हंगामा और बहसबाजी हुई. वहीं, शुक्रवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपनी उस टिप्पणी के लिए माफी मांग ली, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किया था.

यह भी पढ़ें :-Commonwealth Games 2022 : मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, PM मोदी ने दी बधाई

वहीँ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिये भूलवश एक गलत शब्द का इस्तेमाल किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह जुबान फिसलने के कारण हुआ. मैं माफी मांगता हूं और आपसे आग्रह करता हूं कि आप इसे स्वीकार करें.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने इसी विषय को लेकर शनिवार को राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा है. उल्लेखनीय है कि अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था. बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर तीखे प्रहार किये और संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही भी बाधित हुई. बीजेपी ने कांग्रेस को आदिवासी, महिला और गरीब विरोधी करार देते हुए कहा था कि मुख्य विपक्षी दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here