पटना : पटना के 13 सेंटरों पर अग्निवीर (Agniveer) वायु फेज वन की ऑनलाइन परीक्षा 24 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक होगी. अधिसूचना के अनुसार तीन सेट में यह परीक्षा होगी. सभी सेट के विषय और समय अलग होंगे. पहला सेट विज्ञान (भौतिकी, रसायन व गणित) का है, जो 60 मिनट का होगा. दूसरा सेट अंग्रेजी का है, जो 45 मिनट का होगा. तीसरे सेट में रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस की परीक्षा 85 मिनट की होगी. सभी सवाल 12वीं स्तर के होंगे. मालूम हो कि पहली बार ऐसी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश भर से अग्निपथ (Agniveer) योजना के तहत वायु सेना के 3500 पदों पर भर्ती होगी.
प्राप्त जानकरी के अनुसार बता दें बिहार में कुल 26 सेंटर बनाये गये हैं. सबसे अधिक पटना में सेंटर हैं. पटना के बेऊर, खगौल, दानापुर, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग जैसे इलाकों में ऑनलाइन सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में सुबह साढ़े सात बजे से लेकर शाम 5:45 बजे तक किया गया है. तीन पालियों की परीक्षा में 190 अंकों के प्रश्न आयेंगे. गलत जवाब होने पर 0.25 अंक कटेंगे. अभ्यर्थियों को काला और नीला पेन, पासपोर्ट साइज फोटो और ओरिजनल आधार कार्ड लेकर सेंटर पर आना होगा.
जानकारी के अनुसार पहले फेज की ऑनलाइन परीक्षा खत्म होने के बाद मेधा सूची जारी की जाएगी. साथ ही फेज दो के लिए चयनित अभ्यर्थियों को इ-मेल के माध्यम से सफल होने की जानकारी के साथ दूसरे फेज के लिए एडमिट कार्ड भी भेजी जाएगी. दूसरे फेज की परीक्षा 21 से 28 अगस्त तक के बीच होगी.
जानकारी हो कि, फेज वन और टू में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता की परीक्षा पास करनी होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ 6:30 मिनट में पूरी करनी होगी. इसमें सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच होगी.