दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले वाहनों के काफिले की सुगम आवाजाही का पूर्वाभ्यास किया गया…

0
271

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में अगले महीने होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले, बुधवार को प्रगति मैदान के विभिन्न स्थानों पर अति विशिष्ट लोगों के वाहनों के काफिले की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए पूर्वाभ्यास किया।

पुलिस ने यात्रियों को इस पूर्वाभ्यास को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाने को कहा था। पूर्वाभ्यास के कारण बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक कुछ निश्चित मार्ग प्रभावित हुए।

अपने परामर्श में यातायात पुलिस ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था, ‘‘वाहनों के काफिले की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने और विशेष यातायात व्यवस्थाओं के कारण सलीमगढ़ बाईपास, महात्मा गांधी मार्ग, भैरों मार्ग, मथुरा रोड, सी-हेक्सागन, सरदार पटेल मार्ग और गुड़गांव रोड पर पूर्वाह्न 11 बजे तक थोड़ा बहुत जाम रहने की आशंका है।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इसके अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।’’ दिल्ली में सभी निजी एवं सरकारी कार्यालय 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे जबकि नयी दिल्ली जिले में बाजार समेत बैंक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान तीन दिन बंद रहेंगे।
मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल ने जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर इस संदर्भ में एक प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here