spot_img
HomeBreakingAir India Express Hydraulic failure : एयर इंडिया एक्सप्रेस का पहला बयान,...

Air India Express Hydraulic failure : एयर इंडिया एक्सप्रेस का पहला बयान, बताया पूरा मामला

Air India Express Hydraulic failure: तिरुचिरापल्ली से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को शुक्रवार को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दरअसल, उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद विमान का हाइड्रोलिक गियर खराब हो गया। इस विमान में कुल 141 यात्री सवार थे। फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराने की कोशिश की गई जिसके ईंधन कम करना जरूरी था। इस कारण विमान करीब 2 घंटे तक गोल-गोल चक्कर काटता रहा। इसके बाद आखिरकार विमान को सेफ लैंड करवा लिया गया। अब एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से इस पूरी घटना पर पहला बयान सामने आ गया है।

इसे भी पढ़ें :-रायगढ़ में तेजी से विकसित हो रही है नागरिक सुविधाएं : वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी

एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 141 यात्रियों के साथ 2 घण्टे तक आसमान में चक्कर काटता रहा। इमरजेंसी लैंडिंग से पहले विमान ने कुल 21 चक्कर काटे। इस दौरान विमान में मौजदू 141 यात्रियों को असली वजह नहीं बताई गई। कैप्टन ने सिर्फ इतना ही अनाउंस किया कि विमान में तकनीकी खराबी है कुछ देर में दुबारा लैंडिंग करेंगे। विमान की लैंडिंग के बाद जब परिवार वालों के फोन आने शुरू हुए तभी पैसेंजर्स को पता चला कि विमान का हाइड्रोलिक गियर खराब हो गया था इसके बाद पैसेंजर्स काफी डर गए और तनाव में आ गए।

इसे भी पढ़ें :-साईबर सुरक्षा व जल संरक्षण के उपायों को लेकर जागरूकता व उसे अमल में लाना बेहद जरूरी-सुप्रीम कोर्ट जस्टिस प्रशांत मिश्रा

तकनीकी खराबी की इस घटना पर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि वह तिरुचिरापल्ली-शारजाह मार्ग पर संचालित होने वाले उड़ान से संबंधित मीडिया रिपोर्टों से अवगत हैं। कंपनी ने कहा कि विमान के ऑपरेटिंग क्रू द्वारा किसी इमरजेंसी की घोषणा नहीं की गई थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ये भी बताया है कि विमान को बार-बार चक्कर क्यों लगवाया गया था।

विमान क्यों काट रहा था चक्कर?
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि तकनीकी खराबी की सूचना देने के बाद सुरक्षित लैंडिंग से पहले विमान ने एक निर्दिष्ट क्षेत्र में कई बार चक्कर लगाए। ऐसा रनवे की लंबाई को ध्यान में रखते हुए विमान के ईंधन और वजन को कम करने के लिए किया गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आगे कहा कि इस घटना या गड़बड़ी के कारणों की पूरी जांच की जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img